Musings
Selected poems by Dr R S Tiwari
संतति के
बहशीपन पर
जब परिवार
अंधा हो जाए,
कृष्ण सरीखे
लाख समझाएं
फिर भी बात
न बन पाए,
तब तो
सिर्फ और सिर्फ
महाभारत का
बिगुल बजता है ,
युगों-युगों तलक
इतिहास
काले पन्नों से
रंग जाए |
डॉ शिखरेश | 10.3.2025
Δ
Leave a comment