Musings

Selected poems by Dr R S Tiwari

आलोक प्रवाह :

उठें बवंडर,
चलें आंधियां,
हम कभी न
डरने वाले,
भीष्म-परशुराम
के अनुयाई,
गुरु कृपा के
मतवाले l
वैर-भाव से
न है नाता,
संयम संग
जीने वाले l l

डॉ शिखरेश l 27.07.2025

Leave a comment