Musings

Selected poems by Dr R S Tiwari

आलोक प्रवाह :

संकल्प की यात्रा में
धैर्य संग आसमान
पाना है,
धरा का मान रखकर ,
मंतव्य के अभियान पर
जाना है,
सुसज्जित कर्म-रथ
रण क्षेत्र के मध्य ,
साधकर लक्ष्य अपना,
बाधाएं सारी पार कर
अब अमिट अभीष्ट को
पाना है l

डॉ शिखरेश l 19.11.2025

Leave a comment